भारत प्यारा देश हमारा
भारत प्यारा देश हमारा
सबसे रंगीला सबसे न्यारा
बहुतेरे ऋषि मुनियों ने अपने
कठोर तप से इसको सँवारा
कितने ही वीरों ने इसकी आज़ादी की खातिर
है अपने प्राणों को न्योंछारा
तो वहीँ महान वैज्ञानिकों ने अपने
अथाह ज्ञान से भारत को निखारा
अनेक प्रख्यात कवियों और लेखकों ने
अपने दैदीप्यमान शब्दों में भारत देश की गरिमा
का वर्णन किया है | मेरी तरफ से छोटी सी कोशिश है |
सोने की चिड़िया कहलाने वाला देश हमारा
जाने क्यूँ आज अपनी ही बहुत बेटियों से मांगता है सोना
जहाँ कभी आपसी भाई-चारे की बहती थी गंगा-यमुना
आज वहाँ अक्सर रंजिशों से त्रस्त है कोना-कोना
भृष्टाचार की पराकाष्ठा न पूँछिए आज
बिना अफसर की खातिरदारी किए यहां बनते नहीं काज
पर फिर भी - पर फिर भी
अगर कभी देश की आन पर आ जाती है बात
खड़े हो जाते हैं हम सब एक साथ
जब कभी कहीं भी मुसीबत में होते हैं हम सब भारतवासी
हमेशा बीच भंवर से हमारा देश कराता है हमारी निकासी
हैं कुछ कमियाँ इसमें पर किस देश में कमी नहीं होती
पर भारत है हमारा जगद-गुरु और इसके
ज्ञान के आगे दुनिया है नतमस्तक होती
दुनिया के हर कोने में हमनें अपना परचम लहराया है
धरती ही क्या अंतरिक्ष में भी अपना तिरंगा छाया है
लूँ जन्म अपने भारत देश की धरती पर हमेशा बस यही है चाह
यूँ ही जगमगाता रहे मेरा प्यारा भारत
और ध्रुव तारा बन दिखाता रहे सब देशों को राह ||
Comments
Post a Comment