Gudiya Rani

 यह पोस्ट मैंने एक छोटी सी गुड़िया के पहले बर्थडे पर लिखी थी | कोरोना के कारण स्वयं तो जा नहीं सकी पर शब्दों के रूप में उस नन्ही परी को खूब सारा प्यार भेजा | 

माँ की प्यारी, पापा की दुलारी 

और अपने भैया की राज दुलारी 

छोटी सी परी तुम,        

लेकर आईं कितनी खुशियाँ तुम | 

बन गईं हम सभी की आँखों का तारा 

जिसकी चमक से रौशन है जग सारा | 

कब गोद से निकलकर दौड़ने लगीं तुम,

हम देखते ही रह गए और साल भर की हो गईं तुम | 

ननिहाल, ददिहाल खुश है सारा कि 

आज है जन्मदिन तुम्हारा | 

लाखों दुआएँ दे रहे सब 

दूर से ही सही पर याद कर रहे सब | 

सदा मुस्कुराती रहो, चहकती रहो तुम 

और सबकी ज़िन्दगियों में यूँ ही रंग भरती रहो तुम | 

ग़म का साया भी कभी तुम्हारे पास न आए,

हँसता हुआ गुलाब सा चेहरा कभी न मुरझाए,

"शनाया" परी ले लो हमसे भी इतनी सी दुआएँ | | 


Comments

Popular posts from this blog

वह मुस्कुराता चेहरा

बारिश की बूँदे

A Cute Christmas Letter