झिलमिलाता सितारा

झिलमिलाता सितारा


एक झिलमिलाता सितारा 
आँखों से ओझल हो गया | 

हम देखते ही रह गए और 
वह आसमानों में गुम हो गया | 
सितारों को खोजने वाला वह,
आज खुद सितारों में शामिल हो गया | 
सुकून मिल न पाया उसे इस जहाँ में,
वहाँ शायद उसे कोई अपना मिल गया | 

एक झिलमिलाता सितारा आँखों से ओझल हो गया | | 

अधूरे सपने लिए आँखों में,
वह रुख़सत हो गया | 
अपनी उलझनों से बहुत दूर पर,
ढेरों सवाल हमारे लिए छोड़ गया | 

एक झिलमिलाता सितारा आँखों से ओझल हो गया | | 

चकाचौंध से भरी इस दुनिया में,
उसे एक हमदर्द न मिल सका | 
कहने को तो सब उसके अपने थे,
पर कोई हमसफ़र न बन सका | 

एक झिलमिलाता सितारा आँखों से ओझल हो गया | | 

दर्द का समंदर लिए सीने में,
वह साहिल शांत हो गया | 
कोई रिश्ता न होते हुए भी,
बहुतेरे दर्द के रिश्ते जोड़ गया | 

एक झिलमिलाता सितारा आँखों से ओझल हो गया | | 

कसक सिर्फ़ इतनी सी है,
कि कोई उसे समझ न सका | 
ग़म बाँटना तो दूर,
कोई उसके अनकहे शब्द न सुन सका | 

एक झिलमिलाता सितारा आँखों से ओझल हो गया | | 

Comments

Popular posts from this blog

वह मुस्कुराता चेहरा

बारिश की बूँदे

A Cute Christmas Letter