आओ दोस्त



आओ दोस्त, कुछ दर्द बाँट लेते हैं |
      कुछ अपने हाल तुम सुनाओ
कुछ हम अपने सुना देते हैं ,
     दुनिया के सामने चलो अपने ग़म छुपा लेते हैं ||
इस ज़माने में सबको अपने ग़म दिखलाई देते हैं
     हमारे बोल तो कोई सुनता नहीं ,
चलो हम तुम ख़ामोशी से ही
     अपने दर्द बयाँ कर लेते हैं ||
यहाँ न किसी के पास वक़्त है
     न सुनने का सब्र,
किसके सामने अपना दुखड़ा सुनाए
     चलो एक दूसरे के काँधो पर रखकर सिर,
अपना हाले-दिल सुना देते हैं ||
     आओ दोस्त, कुछ दर्द बाँट लेते हैं || 

Comments

Popular posts from this blog

वह मुस्कुराता चेहरा

बारिश की बूँदे

A Cute Christmas Letter