एहसास
ये एहसास ही हैं जो दिल के पास हैं
हम उनके और वो हमारे ख़ास हैं |
एहसास ही जीवन में रंग भरते हैं
जीने की नई उमंग देते हैं |
दूर होते हुए भी किसी के पास होने का एहसास
एक हल्की सी मुस्कान बिखेर जाता है किसी के चेहरे पर
तो वहीं किसी अपने के दूर चले जाने के एहसास से ही
रूह तक काँप जाती है चाहे वह हो किसी की भी |
एहसास का अपना कोई नाम नहीं
वह किसी पहचान का मोहताज़ नहीं |
ख़ुशी , ग़म , प्यार , नफ़रत
हम चाहे इसे जो नाम नवाज़े ,
ये हमारी ज़िन्दगी में आता और जाता रहता है
हम चाहे इसे जितना संभाले |
यह एहसास ही तो हैं जो हमें
खिलखिलाते और गुदगुदाते हैं
और यही हमें रुलाते और तोड़ जाते हैं
एहसास दिलों से निकलें हैं और दिलों को जोड़ते हैं | |
Comments
Post a Comment