दोस्त





दोस्तों के बिना कुछ कमी सी लगती है 
ज़िन्दगी नीरस सी लगती है | 
दोस्त वह है जो आपके साथ है, आपका हमराज़ है
न उसे परवाह कब दिन है या रात है | 
आपकी एक मुस्कान पर वह कुर्बान है 
ऐसा सच्चा दोस्त ही आपकी शान है | 
दोस्त का साथ जन्नत का एहसास है 
हर पल खुशी ही खुशी है गर वह साथ है |
मेरे दोस्त ने मुझसे कहा,"मुझे भी अपनी कविता में शामिल कर लो"
मैंने कहा,"क्या बात कह दी ऐ दोस्त, 
तुम्हारे बिना तो ज़िन्दगी ही अधूरी है" | 
दोस्तोँ की महफ़िल जब सजती है 
ज़िन्दगी पुराने पन्ने पलटती है | 
कुछ ग़म के, कुछ खुशी के 
कुछ गुदगुदाते, कुछ शरारत के पल याद आते हैं 
याद आकर आँखों में चमक दे जाते हैं 
दिल की दुनिया को रौशन कर जाते हैं 
कभी कभी एक टीस सी छोड़ जाते हैं 
कि क्यों नहीं वो बीते पल वापस आ जाते हैं | 
वापस आ जाते हैं | 

Comments

Popular posts from this blog

वह मुस्कुराता चेहरा

बारिश की बूँदे

A Cute Christmas Letter