Posts

Showing posts from November, 2021

बारिश की बूँदे

Image
बारिश की बूँदे कुछ कहती हैं मधुर संगीत जीवन में घोलती हैं बावरे मन के साथ अठखेलियाँ करती हैं हो सके तो तू भी इन बूँदो की सुन  जीवन की डगर पर सच्चाई की राह चुन, शंङ्खनाद करती हुई आती हैं बूँदे जैसे धरा पर  गरजता हुआ तू भी बरस जा अपनी राह की मुश्किलों पर |  बारिश की बूँदे कुछ कहती हैं  जब कभी मध्दम स्वर बूँदो का, छू जाए मन को  बच्चा बन तू भी बारिश के पानी में, छप- छप कर लेना ज़रा  हो सके तो भूली बिसरी यादें जी लेना ज़रा और बारिशों के पानी में, अपनी कागज़ की कश्ती छोड़ देना ज़रा | बारिश की बूँदे कुछ कहती हैं  बारिश को देखकर माँ का पीछे से आवाज़ देना और कहना, "बेटा बारिश में मत भीगना सर्दी लग जाएगी " आज भी याद आता है और मधुर मुस्कान साथ लाता है |  बारिश की बूँदे कुछ कहती हैं बारिश होने पर मिट्टी की सौंधी- सौंधी सी खुशबू, तरो ताज़ा कर देती है मन को और करा देती है खुद से रूबरू |  बारिश की आस में खेतों में खड़े होकर आसमान निहारते नयन, बुनते हैं न जाने कितने सपने खुद को भूलकर होकर मगन |  बारिश की बूँदे कुछ कहती हैं हो सके तो तू भी इन बूँदों की सुन |...