Posts

Showing posts from May, 2018

मेरे पापा

Image
मेरे पापा  आज किसी के पापा से मिलकर  मुझे मेरे पापा बहुत याद आए   आज किसी की कविता पढ़कर  मुझे मेरे पापा बहुत याद आए   आज अपने बच्चे को गिरने से बचाने  उसके पापा दौड़कर आए  तो मुझे मेरे पापा बहुत याद आए आज उन छोटी अँगुलियों को थामे  उसके पापा साथ आए  तो मुझे मेरे पापा बहुत याद आए  आज अपने नन्हें मुन्ने की फ़रमाइश पूरी करने  उसके पापा भागे आए  तो मुझे मेरे पापा बहुत याद आए  आज अपने बच्चे का होमवर्क कराते  उसके पापा नज़र आए  तो भी मुझे मेरे पापा बहुत याद आए  आज उस बच्चे की आवाज़ सुनकर  कि पापा बहुत थक गया हूँ , गोदी ले लो  मुझे मेरे पापा बहुत याद आए  आज जब किसी को अपनी नातिन पर प्यार उड़ेलते देखा  मुझे मेरे पापा बहुत याद आए  आज जब कानों में यह शब्द पड़े, "डरना मत बेटा मैं हूँ ना "  सच कहूँ मुझे मेरे पापा बहुत याद आए  यूँ तो उनका एहसास हर पल साथ है  उनके साथ बिताया हर पल ख़ास है  पर फिर भी , कभी एक सून...