Posts

Showing posts from September, 2020
 आज बहुत दिनों बाद अपना ब्लॉग खोला कुछ अपडेट करने के लिए | क्या करूँ आजकल समय ही नहीं मिलता 😇| इस कोरोना ने जैसे सबके "ME TIME " पर ग्रहण सा लगा दिया है 😁| हम सब अपने घरों में क़ैद हैं और प्रतीक्षा कर रहें हैं कि कब यह कोरोना काल खत्म होगा | जैसा कि आप सबको पता ही है कि मैं सरल भाषा में लिखना पसंद करती हूँ इसलिए आज अपने दोस्तों के लिए लिखे गए चंद शब्द (उनके जन्मदिन के उपलक्ष्य में ) यहाँ पोस्ट कर रही हूँ | उम्मीद है आपको पसंद आएंगे | पहली पोस्ट ऐसे दोस्त  के लिए है जिसको संगीत और नृत्य से बहुत प्यार है और इनमें वह निपुण भी है |  सात सुरों की आप हैं ज्ञाता, अपने मोहक नृत्य से सदा, आपने समां है बाँधा | सादगी भरी अदाएँ आपकी, नशे मन पे गिराती हैं बिजलियाँ | हमसे कहा गया कि आपके बारे में चंद अलफ़ाज़ लिखें, हम तो गहरी उलझन में पड़ गए कि आपकी शख़्सियत को हम शब्दों में कैसे बयां करें | हमारा और आपका तो ऐसा नाता है, जो एहसासों के ज़रिए दिल तक जाता है| आपके जन्मदिन पर बस यही दुआ है हमारी, ईश्वर की रहमत सदा बरसती रहे आप पर और इस ज़िन्दगी में हो सके तो, कभी- कभार आपको याद आ जाया करे ...